मधेपुरा जिला के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव में चार लोगों की संदिग्ध मौत से कोहराम मच गया है। जबकि गाँव के ही 22 लोग गंभीर रूप से बीमार है। मृतकों के परिजनों ने आरोप लगाया है कि सभी की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है । फिलहाल परिजनों द्वारा शव का आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतकों की पहचान मुरलीगंज प्रखंड मुख्यालय से सटे दिग्घी पंचायत के वार्ड 2 निवासी लोजपा प्रखंड अध्यक्ष (चिराग गुट) नीरज निशांत सिंह उर्फ बौआ (40 वर्ष), नागेंद्र सिंह के पुत्र परौकी सिंह (32 वर्ष) और मुरलीगंज नगर पंचायत के वार्ड-9 निवासी संजीव रमानी (25 वर्ष) के साथ एक चौथे के बारे में लोग बताने से इनकार कर रहे हैं । इसमें नागेंद्र सिंह के पुत्र परौकी सिंह की मौत शुक्रवार को ही हो गई थी ।

उसके शव का दाह-संस्कार शुक्रवार देर शाम को ही कर दिया गया। जबकि नीरज निशांत सिंह और संजीव रमानी की मौत शनिवार को हुई। उनका दाह-संस्कार भी शनिवार की देर शाम को ही कर दिया गया। जिन लोंगो की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई है उनमे से किसी का भी पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। मृतकों के रिश्तेदार, आसपास के ग्रामीण व मुरलीगंज पीएचसी और जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कई मरीजों ने बयान दिया कि उन लोगों ने होली के दौरान शराब पी थी।

इसके बाद से ही उन लोगों की तबियत खराब होने लगी। जानकार सूत्रों ने बताया की मौत की ख़बर मिलने के बाद प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को केस-मुकदमे का डर दिखाकर शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार करा दिया। परिजनों ने पुलिस को लिखकर दे दिया कि उन्हें शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना है।
दरअसल, मुरलीगंज इलाके में होली के दौरान कई लोगों ने शराब पी थी।

ये भी पढ़े – 650 साल पहले समुद्र के बीच खो गया था यह शहर , वैज्ञानिकों के लिए बना मिस्ट्री ..

जानकार सूत्रों ने यह भी कहा की जिन लोगों की शराब पीने से मौत हुई है या फिर वह उनका इलाज चल रहा है, उन सभी को इलाके के एक ही धंधेबाज ने शराब बेचा था। जिसे पीने के बाद लोगों को धीरे-धीरे उल्टी, दस्त और मिचली, सीने में दर्द और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। इसके बाद लोगों को मुरलीगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया । जहां से प्राथमिक उपचार कर मरीजों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया ।

ये भी पढ़े – विधायक की कार से नवजात  की दर्दनाक मौत ; तीन महिलाएं भी जख्मी ..

हालांकि मुरलीगंज के सीएचसी प्रभारी के मुताबिक़ संभावनाओं को देखते हुए दो एम्बुलेंस मंगाया गया है। होली के दिन शनिवार को जब लोजपा प्रखंड अध्यक्ष की मौत हुई तो पुलिस भी हरकत में आई। इसके बाद रात को कई दर्जन फोर्स के साथ मुरलीगंज थाना क्षेत्र में रातभर पुलिस ने छापेमारी की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *