राजधानी पटना के मार्केट में होली की खरीदारी कर रहे हैं तो सावधान हो कर खरीदारी करें. क्योंकि पटना की पॉकेट मार हसीनाओं की नजर है आपके जेब पर. जो कभी भी आप की होली का रंग फीका कर सकती है. कुछ इसी तरह का मामला आया है. राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान मार्केट में, जहां एक 19 साल की युवती को पुलिस ने एक महिला का पर्स ब्लेड से काट उसमें रखे रुपए और जेवरात चोरी करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार महिला के पास से पुलिस ने 21, 240 रु के साथ 41 पीस सोने के जेवर और 23 पीस चांदी के आभूषण बरमाद किये हैं. दरअसल सोमवार की शाम पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र के खेतान मार्केट के पास होली की खरीदारी करने आई महिलाओं का पर्स ब्लेड से काटते सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोहसीन गली की रहने वाली 19 वर्षीय युवती मुस्कान उर्फ साजिया काट रही थी. इसी दौरान एक महिला की नजर मुस्कान उर्फ साजिया पर गई और उसने तुरंत भरे बाजार महिला का पर्स काट उसमें रखें कैश को निकाल रही मुस्कान को रंगे हाथों पकड़ लिया और इसकी सूचना आनन-फानन में बाजार में मौजूद लोगों ने तुरंत पीरबहोर थाने को दी।

मौके पर पहुंचे पीरबहोर थाना प्रभारी ने भीड़ से बचाकर महिलाओं के पर्स काटने वाली पॉकेट-मार युवती को भीड़ के चंगुल से छुड़ाकर थाने लाया और जब उससे शख्ती से पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो मुस्कान ने पीरबहोर थाना प्रभारी को यह जानकारी दी कि महिलाओं के पर्स में रखें लाखों रुपए के गहने चुरा कर उसने अपने सुल्तानगंज वाले घर पर छुपा रखा है।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुस्कान के बयान के आधार पर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के मोहसीन गली में स्थित मुस्कान के मकान के कमरे से कुल 41 पीस सोने के स्वर्ण आभूषण तो 23 पीस चांदी के स्वर्ण आभूषणों के साथ-साथ 21 हजार 240 रु बरामद किए है. हालांकि इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए पीरबहोर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मुस्कान के गिरोह में और कितने महिला और पुरुष पॉकेटमार शामिल है इसकी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *