बिहार में हाल ही में इंटर की परीक्षा हुई थी. कॉपियों की जांच भी लगभग हो चुकी है और बहुत जल्द रिजल्ट भी आने वाले हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर छात्रों द्वारा उत्तर पुस्तिका में लिखी गई बातें वायरल हो रही हैं. किसी ने उत्तर पुस्तिका में पैसे डाले तो कहीं शादी की बात लिख दी. ऐसी तमाम कई तरह की चीजें हैं जो अब वायरल हो रही हैं. पैसे, शादी और गाने से जुड़ा वायरल मामला बिहार के छपरा का बताया जा रहा है.
एक छात्र ने 21 नंबर के सवाल के जवाब में भोजपुरी गाना लिखा है- “तोहरा अंखिया के काजरा ए जान झगड़ा करा देले बा”. 22 नंबर के प्रश्न के जवाब में लिखा है- “तोरा बिना होलिया वीरान लागे गोरी रे…” बता दें कि यह सब बिहार बोर्ड के इंटरमीडिएट की परीक्षा के आर्ट्स विषय की कॉपी में उत्तर की जगह लिखा गया है.
‘मेरी शादी तय हो चुकी है’
वहीं, एक छात्र ने पास करने के लिए शादी के बारे में लिखा है. छात्र ने लिखा- “मुझे पास करा दीजिए मैडम… मेरी शादी तय हो चुकी है.” इतना ही नहीं कई छात्रों ने पूरे पेज को खाली छोड़ दिया है और पास कराने के लिए आग्रह करने के साथ कॉपी में पैसे भी डाल दिए हैं. हालांकि किस छात्र ने ऐसा किया है या किस विद्यालय का है इसकी पुष्टि नहीं हुई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस उत्तर पुस्तिका की हम पुष्टि नहीं करते है.
आपको बता दें कि कॉपी का मूल्यांकन सीसीटीवी की निगरानी में हो रहा है. वीक्षकों पर भी नकेल कसी गई है. एक दिन में औसतन 40 से 50 कॉपी का ही मूल्यांकन किया गया है. वहीं कॉपी बारीकी से जांच की गई है. साइंस के पेपर में भी इस तरह की बातें छात्रों द्वारा लिखे जाने की कही जा रही है.