प्रेसवार्ता के बाद चिराग पासवान ने कहा- जब तक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे तब तक ना ही कोई जांच होगी ना ही कोई भ्रष्टाचार खत्म होगा

बिहार में सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था किसी से छुपी हुई नहीं है। सरकार हमेशा शिक्षा में सुधार के दावे करती नजर आती है लेकिन इन दावों को आइना दिखा रहा है ।बिहार के हर सरकारी विद्यालय जहां कम से कम कमरे और कम से कम शिक्षकों में पढ़ाई कराई जा रही हैl कई विद्यालयों में आसमान के नीचे जाड़ा, गर्मी ,बरसात में कक्षाएं चलाई जा रही हैं तो कहीं बच्चे बैठने के लिए खुद घर से बोरी लेकर आते हैंl बच्चों के बैठने के लिए ना तो बेंच है ना ही दरी l

बिहार की इस बदहाल शिक्षा व्यवस्था पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रेसवार्ता के बाद नीतीश कुमार के शिक्षा नीति पर सीधा प्रहार किया और कहा मध्यान भोजन, साइकिल, स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति सहित तमाम योजनाएं सिर्फ दिखावे के लिए हैं उनमें कोई गुणवत्तापूर्ण बातें नहीं हैंl सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का कागजों पर भले ही लाख दावे कर ले लेकिन इसकी जमीनी सच्चाई बेहद डरावनी है lअधिकांश सरकारी स्कूल सालों से शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं तो कई स्कूलों में मास्टर साहब महीने गायब रहते हैं।

वहीं मीडियाकर्मी ने जब भागलपुर शहर के जाम और नगर निगम में घोटाले की बात की गई तो चिराग पासवान ने कहा जब तक बिहार में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री रहेंगे तब तक भ्रष्टाचारी अपने भ्रष्टाचार में संलिप्त रहेंगे तबतक कोई भी सिस्टम सही नहीं चल पाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *