शिक्षा मंत्री ने बताया कि टीइटी एसटीइटी अभ्यर्थियों को थोड़ा धैर्य रखने की सलाह देते हुए कहा कि विधान परिषद चुनाव की आदर्श आचार संहिता खत्म होने के हफ्ते भर बाद ही शारीरिक शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी .
इसके लिए 8386 पद हैं , जबकि योग्य अभ्यर्थियों की संख्या मात्र पौने चार हजार ही उपलब्ध है . उन्होंने कहा कि उच्चतर शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति में भी तेजी आयी है . आयोग ने छोटे – छोटे विषयों के लिए 50 नियुक्तियों की अनुशंसा भेज दी है .
इसके साथ ही इतिहास , भौतिकी , रसायन आदि विषयों के लिए जल्द इंटरव्यू होने वाला है . कॉलेज – विवि करीब 4629 नियुक्तियां करने जा रहे हैं .