बताया जा रहा है कि राजीव कुमार राय के लॉज में 10 के करीब लड़के रहते है जो वहाँ रह कर पढ़ाई करते हैं।
बाज पासवान नाम का लड़का लॉज के पास से गुज़र रहा था तो लॉज में रहने वाले अंकीत नाम के लड़के से कन्धा टकराने के कारण आपस मे कहा सुनी हो गई।
इसके बाद बाज अपने दोस्त डब्बू खान तथा कुछ अन्य दोस्तों को लेकर आया तथा अंकित के साथ मारपीट करने लगे।
कुछ अन्य स्थानीय लोग बचाने आये तो उनके साथ भी मारपीट की।
घटना में छोटू, सौरभ तथा गोपाल साव तथा दूसरी ओर से डब्बू खान को चोट लगी।
दोनो पक्षो के द्वारा fir दर्ज कराई गई है।
राजीव कुमार राय के बयान पर 4 नामजद तथा अन्य अज्ञात के विरुद्ध तथा बाबुल खान के बयान पर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किए गए हैं।
साम्प्रदायिक तनाव को देखते हुए मोहल्ला में फोर्स तथा दण्डाधिकारी तैनात किया गया है।
थाना को दोषियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कारवाई सहित दोनों पक्षो के साथ मीटिंग कर सदभाव कायम करने का निर्देश दिया गया है।
अफवाह फेलाने वालों पर नज़र रखी जा रही है।
साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने की कोशिश करने वालों से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया गया है।