सरकार की ओर से माननीय मंत्री कला- संस्कृति एवं युवा विभाग ने अपने जवाब में वस्तुस्थिति की जानकारी देते हुए बताया कि पंचगछिया में स्वीकृत स्टेडियम निर्माण कार्य की जांच कराकर प्राक्कलन के अनुरूप निर्माण कार्य पूर्ण कराने हेतु जिला पदाधिकारी सहरसा को विभागीय पत्रांक -281, दिनांक25/02/2022 द्वारा निर्देश दिया गया है।

अद्यतन स्थिति यह है कि कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, सहरसा ने पत्रांक 287,दिनांक 03/02/2022 द्वारा सूचित किया है कि कार्य को पूर्ण कराने हेतु विभागसे 82,75, 763 (बेरासी लाख, पचहत्तर हज़ार सात सौ तिरेसठ )की पुनरक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति की याचना की गई है। पुनरक्षित प्राक्कलन के प्रस्ताव की स्वीकृति प्राप्त होते ही नियमानुकूल कार्य प्रारंभ की जाएगी।


शिवहर विधायक श्री चेतन ने सरकार को यह चेतावनी भी दी की अगर इस महत्वपूर्ण मांग की जानबूझकर अनदेखी की गई तो भविष्य में सरकार बड़े विरोध के लिए तैयार रहे।
श्री चेतन आनंद द्वारा बिहार विधान सभा में उठाए गए इस सवाल से वृहत्तर पंचगछिया में खुशी का माहौल है। लोगों को भरोसा है कि चिर प्रतीक्षित यह मांग अब शीघ्र ही पूरी होगी।

सत्तर कटैया के पूर्व प्रमुख श्रीमती पूनम सिंह, माखन यादव,बिहार पीपुल्स पार्टी के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह, प्रधान सचिव चुन्नू भदोरिया, प्रीतेश सिंह सोनू,पंचगछिया मुखिया रौशन सिंह ‘कन्हैया’, पैक्स अध्यक्ष श्री संत लाल राय, सरपंच श्री विनय ठाकुर, पूर्व सरपंच मणिकांत झा,पुरीख के पूर्व मुखिया जयशंकर सिंह ‘पप्पू’, बडहशेर के पूर्व मुखिया मनोज पांडे, सिहौल की मुखिया श्रीमती आशा देवी,पंसस श्री भूषण सिंह, श्री भगवान झा , इंटक नेता सत्यनारायण चौपाल, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के प्रखंड अध्यक्ष मो. सलीम, आनंद सिंह, नयन सिंह,निलेश आदि ने युवा विधायक श्री चेतन आनंद को इसके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है। नेताओं ने कहा कि संगीत और कला की पृष्टभूमि पंचगछिया के लिए इस लंबित स्टेडियम का निर्माण भविष्य के लिए वरदान साबित होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *