गोपालपुर प्रखंड परिसर में सैदपुर गांव के निवासी सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार ने अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठ गया। वहीं 10 सूत्री मांग को भी रखा। कृष्णा कुमार ने बताया कि अंचल कार्यालय में दलालों का जमावड़ा लगा रहता है।
जिस कारण बिना पैसा का कोई काम नहीं होता है। सरकारी दस्तावेज के साथ यहा मौजूद दलाल छेड़छाड़ करते है जब भी कोई काम करना होता है तो यहा बिना पैसा का नहीं होता हर बात में घुस का प्रचलन सा बन गया है हम चाहते है की यहा की व्यवस्था सुधरे जिससे की यहा आने वाले आम नागरिकों को इन सब बिचौलियों का सामना ना करना पड़े अभी अंचल कार्यालय में बिचौलियों का बोलबाला हो गया है।
शाम को सीओ के आश्वासन के बाद आमरण अनशन तोड़ा गया वही मौके प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि दिनकर चौधरी, जिला परिषद प्रतिनिधि इंद्रजीत कुमार उर्फ भिक्कू,ग्रामीण किरण कुमार,राजीव चौधरी, दिलीप कुमार भारती ,निलेश कुमार, अन्य कई ग्रामीण लोग मौजूद थे।