उत्तर प्रदेश चुनाव परिणाम ने लालू यादव के परिवार को मुस्कुराने का बड़ा मौका दिया है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार को चल रही मतगणना में लालू यादव के दामाद राहुल यादव यूपी के सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र से बड़ी बढ़त बनाये हुए हैं. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के रूप में उन्होंने दोपहर 12 बजे तक 34606 वोट हासिल किया था जबकि दूसरे नम्बर पर भाजपा के लक्ष्मी राज 24147 वोट ला चुके थे.
सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र से कुल 11 उम्मीदवार हैं. यहाँ मुख्य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच देखा जा रहा है. वहीं तीसरे नम्बर पर बसपा के मानवीर सिंह बने हुए हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार काफी पीछे हैं और चौथे नम्बर पर हैं.
राहुल यादव अगर चुनाव जीतते हैं तो यह लालू परिवार के लिए बड़ी ख़ुशी देने वाला होगा. भले ही यूपी में सपा की सरकार न बने लेकिन राहुल की जीत से लालू परिवार एक प्रकार से बिहार के बाद यूपी की राजनीति में भी पैर पसारने में सफल हो जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा भी बड़ी जीत हासिल करती दिख रही है. 403 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा 260 सीटों के आसपास लाती दिख रही है. वहीं शेष दल काफी पीछे हैं. ऐसे में जदयू का यूपी में खाता खुलता है तो यह जदयू और धनंजय सिंह की बड़ी जीत होगी.