भागलपुर के कंपनीबाग स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में नामांकन कराने हेतु कुछ दिन पहले हजारों बच्चों ने अपना आवेदन दिया था जिसमें जांच प्रक्रिया के लिए 140 आवेदन को स्वीकृति मिली है l

आज डीआरडीए सभागार में 140 बच्चों के आवेदन की जांच प्रक्रिया हुई l जिसमें 40 सीटों पर नामांकन होना सुनिश्चित है l वही विभाग के पदाधिकारियों ने कहा की जांच की प्रक्रिया में कुछ बच्चों का नाम इसलिए हटाया जा रहा है क्योंकि वह उम्र प्रमाण पत्र गलत बनवा कर लाए हैं

वह बच्चे अपने गांव में चतुर्थ वर्ग में पंचम वर्ग में पढ़ते हैं और यहां पहले क्लास में नामांकन कराने के लिए भी आवेदन दे दिए हैंl यह सही नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि 140 आवेदन सुनिश्चित किए गए हैं जिसमें 40 सीटों पर नामांकन होगा, और इसमें जातिगत आरक्षण भी ध्यान में रखा जाएगा साथ ही साथ कागज को मिलान कराया जा रहा है,

बच्चों से पूछताछ की जा रही है और जांच प्रक्रिया में जो बच्चे सही पाए जाएंगे उसका नामांकन होगा और वह भागलपुर के कंपनीबाग स्थित बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अनुसूचित जाति आवासीय विद्यालय में नामांकन करा सकेंगे l

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *