SAHARSA: सहरसा जिला जहाँ बिहार में शराबबंदी को लेकर तरह तरह के एक्यूमेन्ट दिया जा रहा लेकिन कारोबारी शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए करोबार कर रहे
ताजा मामला सहरसा जिले के बिहरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिहरा बाजार का है. जहाँ आज बुधवार को अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस के द्वारा 18 पेटी विदेशी शराब के साथ दो कारोबारीयों को गिरफ्तार किया गया है.
वही एक कारोबारियों की पहचान बिहरा थाना अंतर्गत पुरुषोत्तम पुरीख का रहने वाला बताया जा रहा है. जिसका नाम अमित कुमार झा है.वहीं दूसरा कारोबारी सिमरीबख्तियारपुर का रहने वाला है. जिसका नाम मुकेश कुमार भगत है.
दोनों कारोबारी सुपौल होते टाटा सफारी गाड़ी से 18 पेटी इम्पेरियंम ब्लू विदेशी शराब लेकर सहरसा आ रहे थे. उत्पाद विभाग को पहले से सूचना थी. उसी सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस बिहरा बाजार में उक्त गाड़ी का इंतजार कर रही थी.
जैसे ही गाड़ी बिहरा बाजार पहुंची तो पुलिस के द्वारा उक्त गाड़ी को रोका गया. लेकिन कारोबारी गाड़ी को नहीं रोका और भागने लगा.
वही पुलिस ने गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ लिया. जब गाड़ी की जांच की गई तो उक्त गाड़ी से 18 पेटी विदेशी शराब बरमाद किया गया. दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया.
होली को मद्दे नजर रखते हुए पुलिस हर जिले में कर रही है सघन छापेमारी, वहीं इस मामले को लेकर उत्पाद अधीक्षक स्मिता प्रीतम की माने तो होली के मद्दे नजर पूरे जिले में सघन छापामारी चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में आज गुप्त सूचना के आधार पर सबेरे बिहरा बाजार में छापामारी की गई थी. जिसमें एक टाटा सफारी गाड़ी पकड़ी गई है. और उस गाड़ी से 18 पेटी विदेशी शराब सहित दो कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है.
रिपोर्ट : इन्द्रदेव