कोरोना की तीसरी लहर शुरू होने के बाद भागलपुर जिले में बुधवार को पहली बार कोरोना विस्फोट हुआ है। एक साथ कोरोना के 56 संक्रमित मिले हैं। इनमें से कहलगांव में 16, नवगछिया में सात, सुल्तानगंज व अररिया जिले के एक-एक और शहर में 12 कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के और 17 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनके अलावा मायागंज अस्पताल के एक विभागाध्यक्ष समेत तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

आईएमए के नेशनल कान्फ्रेंस से लौटे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के 17 और एमबीबीएस छात्र कोरोना जांच में पॉजिटिव निकले हैं। इनमें से 7 छात्र व 10 छात्राएं हैं। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित कुल एमबीबीएस छात्रों की संख्या बढ़कर 22 पर पहुंच गयी है। इनके अलावा आईएमए के नेशनल कान्फ्रेंस में सम्मानित होकर लौटे टीबी एंड चेस्ट विभाग के अध्यक्ष, मायागंज अस्पताल के स्त्री विभाग में तैनात चिकित्सक, हड्डी विभाग के 38 वर्षीय डॉक्टर, सदर अस्पताल परिसर स्थित कुष्ठ विभाग के पदाधिकारी, डीक्यूएस के सलाहकार व यूएनडीपी के वीसीसीएम, आदमपुर निवासी 31 वर्षीय महिला चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पायी गयी हैं। 

खानकाह-पीर-ए-दमड़िया के सज्जादानशीं, भीखनपुर में 30 साल की युवती,  राजवीर टावर निवासी 44 व 30 साल के युवक, 76 वर्षीय जिला स्कूल के पूर्व प्रधानाचार्य, मारवाड़ी टोला निवासी 19 साल की युवती, एनटीपीसी कहलगांव की 23 साल की युवती, सुल्तानगंज निवासी 38 साल का युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा अररिया जिले के फारबिसगंज निवासी 81 साल के बुजुर्ग कोरोना संकमित हुए हैं। 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *