*शोकाकुल परिजनों से मिलने के बाद सासंद ने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन एवं शोक संवेदना व्यक्त कर दिवंगत के कृतित्व को याद किया*
SAHARSA – बीते दिनों कोसी क्षेत्र के पूर्व एमएलसी विजय कुमार वर्मा के पिता मुक्ति प्रसाद वर्मा का निधन हो गया था। निधन के बाद शनिवार को मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चन्द्र यादव एवं सहरसा नगर परिषद की अध्यक्षा रेणु सिन्हा शोकाकुल परिजनों से मिलने दिवंगत के पैतृक गांव सुपौल जिला अंतर्गत बसबिट्टी गांव पहुंचे। इस दौरान सासंद ने दिवंगत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। शोक संवेदना व्यक्त करते हुए मौके पर आयोजित शांतिभोज में शामिल हुए। वहाँ मौजूद लोगों ने दिवंगत के कृतित्व को याद किया। इस दौरान कोसी प्रमंडल के सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले के कई गण्यमान्य भी मौजूद रहे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि मधेपुरा बिजेन्द्र यादव, सांसद प्रतिनिधि सहरसा अंजुम हुसैन, जदयू नेता रेवती रमण सिंह, सुशील यादव, पप्पू झा, राजेन्द्र साह उर्फ डब्लू, दुर्गाकांत झा, अभिषेक उर्फ बाबू, डॉ० लुत्त्फुल्लाह सहित अन्य साथ रहे।
रिपोर्ट: इन्द्रदेव