खबर है बॉलीवुड के गलियारों से जहां पटना वाले खान सर का क्रेज इन दिनों तहलका मचा रहा है। मस्त मस्त गर्ल रवीना टंडन भी अब खान सर की मुरीद हो गई हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री ने पटना वाले खान सर का एक वीडियो देखा तो बस उनकी दीवानी ही बन गई। एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया के आधिकारिक हैंडल पर खान सर का वीडियो शेयर कर किया है। इस वीडियो की खास बात यह है कि इसमें खान सर भारत के नक्शे पर नदियों और भारत की भौगोलिक सीमा की चर्चा करते हुए इसे भारत के राष्ट्रगान से जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं।खान सर वीडियो में सबसे पहले अखंड भारत की चर्चा कर रहे हैं।

वीडियो में खान सर बता रहे हैं कि उत्तर में हिमालय पर्वत, फिर यूपी की दो प्रमुख नदियां गंगा और यमुना, इसके बाद द्रविड भारत, फिर महाराष्ट्र, पाकिस्तान का राज्य सिंध, उड़ीसा, बंगाल, पंजाब को नक्शे पर समझाते हैं। इस तरह से ये सभी अखंड भारत के चौतरफा मार्क किया हुआ लोकेशन है। वीडियो के आखिर में खान सर राष्ट्रगान का ‘पंजाब, सिंध, गुजरात, मराठा, द्राविड, उत्कल, बंग’ के जरिए अखंड भारत को बता रहे हैं। वो कहते हैं कि दरअसल हमारा राष्ट्रगान अखंड भारत को ही बता रहा है।

वैसे तो खान सर के बारे में विशेष बताने की जरुरत नहीं है, लेकिन वो पटना में अपना GS क्लास चलाते हैं और यूट्यूब पर स्टूडेंट्स को ऑनलाइन क्लासेस देते हैं। खान सर अपने पढ़ाने के रोचक अंदाज के कारण खूब चर्चित रहे हैं। आपको बता दें कि यूपी के गोरखपुर में पैदा हुए खान सर अभी हाल ही में RRB-NTPC Result मामले में भी खूब चर्चा में आए थे। उनपर विद्यार्थियों को भड़काने के आरोप लगे थे और खान सर को गिरफ्तारी के डर से अंडरग्राउंड होना पड़ा था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *