राजस्थान से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है जहां 2 मार्च से लापता नाबालिग लड़की गंभीर हालत में सूखे कुंए में मिली। पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जाने पर 35 घंटे बाद लड़की को कुंए से निकाला गया।
पूरा मामला राजस्थान के अलवर से है। 17 वर्षीय नाबालिग लड़की 2 मार्च से गुमशुदा थी। बच्ची पढ़ने जीडी कॉलेज गई थी पर जब बहुत ढूढने पर भी छात्रा नहीं मिली तो गुमशुदी की रिपोर्ट परिजनों ने कोतवाली थाना में दर्ज करवाई थी। उसके बाद से ही पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
मामले की जांच के दौरान एक बड़ा खुलासा हो गया है। जांच कर रहे एएसआई विजेंद्र सिंह ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो लड़की अपने जीजा के साथ जाती दिखी। आरोपी जीजा को पकड़ पुलिस ने पूछताछ की जिसके बाद आरोपी के निशानदेही पर मंगल विहार स्थित नगर विकास न्यास के खाली प्लॉट में बने कुएं से लड़की को रेस्क्यू किया गया। कुंए में गंभीर हालत में मिली नाबालिग को जयपुर रेफर कर दिया गया है।
मीडिया ग्रूप ने जब अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी से इस बारे में बात की तो पुलिस द्वारा जानकारी दी गई कि गिरफ्तार आरोपी जीजा ने बताया कि वह साली से जबरदस्ती अवैध संबंध बनाने की कोशिश कर रहा था। पर साली ने मना किया। जिससे गुस्सा कर जीजा ने पहले तो उसके साथ मारपीट की और उसे कुएं में फेंक दिया।