भागलपुर सुलतानगंज रेलवे स्टेशन परिसर मे देररात ट्रेन से कटने एक व्यक्ति कि मौत।वहीं स्टेशन तैनात आरपीएफ राजीव रंजन ने बताया कि देररात गाडी न. 15626 डॉउन अगरतला – देवघर एक्सप्रेस से महेन्द्र कुमार पारिक उम्र62पिता सोहनलाल पारिक घर भारती भवन ,हिन्दी मिशन भवन के पिछे ,थाना लमडींग गेरी , शिलांग राज्य मेघालय का रहनेवाला हैं।जो ट्रेन से कटने के दौरान मौत हो गई हैं।परिजनों के द्वारा गंगाजल भरने के लिए घर से निकलकर सुलतानगंज आ रहे थे।तभी ट्रेन से उतरने के दौरान ट्रेन से कटने पर मौत हो गई हैं। ।मृतक के बडे भाई सुरेश कुमार पारिक ने शव कि पहचान कर ली हैं। घटना के बारे मे बताया कि गंगाजल भरने के लिए घर से सुलतानगंज आ रहे थे।तभी ट्रेन से उतरने के दौरान घटना घटी । वही जीआरपीएफ द्वारा शव को कब्जे मे कर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जा रहे हैं।