लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड एवं मारवाड़ी युवा मंच नाथनगर के तत्वावधान में आज नाथनगर सीटीएस मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया , सीटीएस में जितने भी जवान हैं सबों को रक्तदान करने के लिए संस्थान के द्वारा जागरूकता फैलाई गई वही मीडिया से बात करते हुए एडमिनिस्ट्रेटर लायंस क्लब भागलपुर गोल्ड के गोपाल कुमार खेत्रीवाल ने कहा कि हमारी संस्थान का मुख्य उद्देश्य है लोगों को भोजन, जल, सैनिटाइजर ,स्वास्थ्य शिविर में मुफ्त जांच व मुफ्त में दवाइयां देने के साथ-साथ लगाकर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया जाता है उसी क्रम में आज सीटीएस ग्राउंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर में 552 रक्तदाता का रिकॉर्ड तोड़ कर वर्ल्ड रिकॉर्ड हमारी संस्था जल्द बनाएगीl वही सिटीएस के प्राचार्य मिथिलेश कुमार ने कहा कि युवाओं को रक्तदान अवश्य करना चाहिए और हमारे जवानो ने भी रक्तदान किया, जिससे किसी की जान बचाई जा सकती है, इससे जवानों के परिवार को भी समय पर ब्लड बैंक कार्ड बनवाकर रक्त मुहैया कराई जा सकेगी।