करीब 1000 मरीजों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ दवा का किया गया वितरण
भागलपुर के मिरजानहाट चौक समीप परवत्ता विवाह भवन में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया।
शिविर का उद्घाटन युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव, फिजिसियन डॉ मनीष कुमार, जेनरल फिजिसियन, डॉ विजय कुमार, एमबीबीएस केएमसीएच डॉ. मो. शाकिर नदीम, फिजियोथेरेपी डॉ. राजीव कुमार, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. श्रेया, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अनुप्रिया, प्रसव एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्चना भारती, फिजिसियन डॉ मो उमर फारूक, हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ डॉ ओमनाथ, हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ डॉ विश्वनाथ, डॉ सुधांशु शेखर झा, डॉ कृष्ण मुरारी, एनएटी डॉ अजित कुमार मिश्रा, डॉ अनुपम झा, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ तरुण के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। चिकित्सा शिविर में हृदय रोग, स्त्री व प्रसूति रोग, शिशु रोग एवं दंत रोग, हड्डी रोग, नेत्र रोग, जेनरल फिजिसियन के अलावा सामान्य बीमारियों के इलाज को ले संबंधित चिकित्सक मौजूद थे। इस दौरान इलाज कराने आये लोगो का ब्लड जांच, ब्लडप्रेशर, पल्स, वजन माप कर डॉक्टरों से संबंधित इलाज कराया गया।
इस दौरान करीब 1000 मरीजों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच के साथ निःशुल्क दवा की वितरण भी किया गया। युवा समाजसेवी विजय यादव ने बताया कि गरीब व असहायों की नि:स्वार्थ सेवा के लिए मै लगातार तत्पर रहूंगा