भागलपुर सुलतानगंज के मिरहट्टी गांव के भंगा बांध मे ग्रामीण एंव जनप्रतिनिधियों के द्वारा अंचलाधिकारी को आवेदन देने पर बिहार सरकार के 45 बिघा जमीन को कराए गए सीमांकन।वहीं इस मामले दक्षिणी क्षेत्र के जिला परिषद अरुण दास ने बताया कि हमारे मिरहट्टी गांव के छात्रों एंव ग्रामीणों के द्वारा खेल मैदान के लिए आवेदन देने पर विभाग के अधिकारियों को आवेदन देने पर आज अंचलाधिकारी शंभुशरण राय के निर्देश पर सरकारी अमीन को भेजने पर गांव के ग्रामीणों एंव मुखिया, सरपंच के बीच भंगा बांध का 45 बीघा जमीन का सीमांकन किए गए।साथ ही मुखिया अशौक यादव ने बताया कि छात्रों एंव अभीवाक के मांग पर खेल मैदान के लिए सीमांकन कराए जा रहे हैं।गांव के शिक्षा को आगे बढाने के लिए यह कदम उठाया गया हैं।ग्रामीणों ने भी चढाकर हिस्सा ले रहे हैं।गांव मे एक शिक्षा का मंदिर के खोलने का भी मन बनाए हैं ।इसके लिए एक सरकारी स्कूल भी खोले जाएंगे।ताकि गांव के लोग शिक्षित होकर सरकारी नौकरी पा सके।और देश कि भी सेवा कर सके।।इसको लेकर ग्रामीणों मे खुशी की लहर देखनो को मिल रही हैं।ग्रामीणों ने भी बताया कि अभीतक कोई भी जनप्रतिनिधि ऐसा कार्य नहीं किए थे।नये जनप्रतिनिधि के द्वारा ऐसा कार्य करने पर हम लोगों को नये जनप्रतिनिधियों पर भरोसा जगा हैं।जिससे हमारे गांव के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सकेंगे।इस दौरान छात्र प्रमित यादव,अमित यादव ,विजय यादव ,मुन्ना यादव, दिलखुश कुमार, रंजन कुमार, प्रदीप कुमार ,गणपति कुमार ,ग्रामीण गणेश्वर यादव आशीष कुमार, कुंदन कुमार ,रोहित कुमार ,कुबेर साह, अजीत तिवारी सहित तमाम ग्रामीण मौजुद थे।