नवगछिया के रंगरा कुर्सेला सीमा पर 22 फरवरी को हुई लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया। मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें पुलिस ने मुख्य गबनकर्ता के रूप में रेशम कुमार चौधरी, गबन में सहयोगी सुजीत कुमार और गबन का पैसा छुपाकर रखने वाले बिट्‌टू कुमार को साह को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आया है कि 22 फरवरी को कांड का वादी रेशम चौधरी अपने सहकर्मी सुजीत कुमार ने साथ एचडीएफसी शाखा नवगछिया से ग्रुप लोन के लिए 13.30 लाख निकालकर कुर्सेना जाने की बात बताया। ये दोनों एचडीएफपी बैंक का थर्ड पार्टी से सेंटिलियोन कंपनी के कर्मी है। ये दोनों उक्त पैसा निकालकर बिट्‌टू कुमार के सहयोग से नवगछिया बाजरा स्थिक कपड़ा दुकान में गबन करने की नियत से छुपा दिया। साथ ही झुटी लूट की घटना रंगरा ओपी में दर्ज कराई गई।

पुलिस ने मामले का 24 घंटे में किया उद्भेन, रुपया के साथ तीन गिरफ्तार
नवगछिया पुलिस ने मामले का 24 घंटे में उद्भेदन कर लिया है। घटना 22 फरवरी को रंगरा ओपी के रंगरा कुर्सेला सीमा एनएच 31 पर हुई थी। जहां पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया। साथ ही पीड़ित से पूछ-ताझ कर कांड के त्वरित उद्भेदने का निर्देश दिया है। टीम के सदस्यों ने इस घटना में शामिल तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही लूटी गई 13.30 लाख रुयपा भी बरामद कर लिया।

एसआईटी टीम में ये अधिकारी रहे शामिल
​​​​​​​लूट मामले के खुलासे को लेकर नवगछिया एसपी ने एसआईटी की टीम गठित की थी। इसमें पुअनि मो.महताब खां ओपी अध्यक्ष रंगरा, पुअनि नीरज कुमार थानाध्यक्ष गोपालपुर थाना, परिपुअनि चनवीर यादव, शशि भूषन कुमार, सनोज कुमार राजवंशी, योगेश कुमार, पीटीसी संतोष कुमार साथ ही डीआईयू टीम थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *