भागलपुर सुलतानगंज प्रखंड मुख्यालय के समिप नमामि गंगे परियोजना का निरक्षण करने डीएम सुब्रत कुमार सेन अपने जिला के अधिकारियों के साथ पहुंचे। इस दौरान नमामि गंगे परियोजना के अधिकारियों एंव इंजीनियर से पुछताछ करते हुए जल्द से जल्द चालु करने का निर्देश दिए।साथ ही मिर्जाचौकी से बख्तियारपुर तक फोर लेन बनने को लेकर स्थल निरक्षण कर जायजा लिए।इस दौरान डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मिडिया को बताया एसटीपीट्रीटमेंट प्लांट है जो गंदा पानी को ट्वीट कर सारी प्रक्रिया अपनाकर उस पानी को प्रयोग किया जाएगा। जो इसके लिए यह प्लांट बनकर तैयार है ।अब यह लोग ट्रायल कर रहे हैं ।और जो भी कमी है। उस पर कार्यवाही चल रही है ।और स्थानीय इंजीनियर ने भरोसा दिलाया है कि यह ट्रीटमेंट प्लांट अप्रैल तक स्टार्ट कर दिया जाएगा ।और इसका फायदा यह होगा कि जो गंदा पानी गंगा नदी में गिरता है ।जिसके कारण गंगा का पानी दूषित होती है। जिससे उनके पास जाने के बाद बहुत हद तक उसे दूषित होने से बचा जा सके। गंगा नदी को दूषित होने से बचाया जा सकता है। और सुल्तानगंज तो ऐतिहासिक शहर है तो यह हम लोग का प्रयास है कि इस बार का जो श्रावणी मेला का महीना हो उसमें गंगा में कोई गंदा पानी व दूषित सामग्री गंगा नदी में गिर ना पाए। यह हम लोग का प्रयास है कि यह प्रोजेक्ट अप्रैल तक चालू कर दिया जाए। यह काम कंप्लीट हो गया है। और यह लास्ट स्टेज पर चल रहा है। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी अभीनव कुमार को सख्त हिदायत दी है कि शहर के जो भी छोटी बडी नाली का गंदा पानी गंगा नदी में गिर रही है ।उसे इस प्रोजेक्ट में जोड़ा जाए।जिससे गंगा दुषित होने से बच सके। भूअर्जन पदाधिकारी अमित कुमार, एसडीओ धन्नजय कुमार,सीओ शंभुशरण राय,विडिओ मनोज.कुमार मुर्म सहित प्रखंड एंव नगर परिषद के तमाम कर्मचारी मौजुद थे।।