भागलपुर के कोर्ट कंपाउंड स्थित एनसीसी 23वीं बिहार बटालियन का कार्यालय 1 मार्च से बंद हो जाएगा और इसी के साथ 18 जिलों के स्कूल और कॉलेज के हजारों छात्र-छात्राओं के देश सेवा करने के लिए डिफेंस में जाने के मंसूबों पर भी पानी फिर जाएगा।आपको बता दें कि 1979 से ही कोर्ट कंपाउंड स्थित निजी आवास में एनसीसी के 23वीं बिहार बटालियन का कार्यालय चल रहा था । 42 वर्षों के बाद पिछले वर्ष से ही मकान मालिक ने 1 मार्च 2022 से कार्यालय दूसरे जगह शिफ्ट करने को लेकर लीगल नोटिस एनसीसी के अधिकारियों को भेजा था । जिसके बाद एनसीसी के अधिकारी राज्य सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों के पास अनेकों बार गुहार लगाया।लेकिन बावजूद इसके प्रशासनिक उदासीनता के कारण अब तक कार्यालय के लिए कोई भवन उपलब्ध नहीं कराया गया। कार्यालय बंद होने की आहट से एनसीसी कैडेट्स अपने भविष्य को लेकर काफी चिंतित हैं और सरकार और जिला प्रशासन से 23वीं बिहार बटालियन के लिए कार्यालय जल्द से जल्द मुहैया कराए जाने की गुहार लगा रहे हैं । वही एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर सूबेदार मेजर प्रकाश जगदाले ने कहा कि अप्रैल 2021 को ही कला संस्कृति एवं युवा विभाग के साथ भागलपुर के कमिश्नर और जिलाधिकारी को मकान मालिक के द्वारा 1 मार्च 2022 से कार्यालय बंद करने के लिए लीगल नोटिस से अवगत करा दिया गया था । जिसके बाद 11 अक्टूबर 2021 को ही विभाग के द्वारा भागलपुर के डीएम को एनसीसी 23वीं बिहार बटालियन के लिए कार्यालय मुहैया कराने का पत्र भी आ गया था । बावजूद इसके अब तक कार्यालय के लिएजगह मुहैया नहीं कराया गया है।जिसके कारण अनुशासन और देश प्रेम का पाठ पढ़ने और पढ़ाने वालो के सपनों के उड़ान पर निश्चित तौर पर असर दिखेगा ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *