यूक्रेन और रूस के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच एयर इंडिया का एक विमान पूर्वी यूरोपीय देश से 242 भारतीय नागरिकों को लेकर मंगलवार रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा। उड़ान संख्या एआई 1946 देर रात करीब 11 बजकर 40 मिनट पर यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। इसने कीव में बोरिस्पिल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से शाम करीब छह बजे (भारतीय समयानुसार) उड़ान भरी थी।

विमानन कंपनी ने भारतीयों को लाने के लिए एक बोइंग 787 विमान को यूक्रेन भेजा था। इस विमान ने मंगलवार सुबह यूक्रेन के लिए उड़ान भरी थी। अधिकारियों ने बताया कि विमान में 242 यात्री सवार थे। यूक्रेन से यहां हवाई अड्डे पर उतरने के बाद एमबीबीएस के 22 वर्षीय छात्र अनिल राप्रिया ने कहा, ‘मुझे अपने देश में लौटकर खुशी हो रही है।’ उसने हवाई अड्डे पर उतरने के बाद उसने कहा, ‘यूक्रेन में बदलते हालात के बीच भारतीय दूतावास ने हमें देश छोड़ने को कहा था, जिसके बाद मैं अभी भारत पहुंचा।’

मेडिकल के छात्र शिवम चौधरी ने बताया कि वहां का माहौल ठीक है लेकिन जो बाते सामने आ रही है उसके मद्देनज़र हम भारत वापस आ गए हैं। एक अन्य मेडिकल छात्रा रिया सैनी ने कहा-दूतावास के कहने पर हम वापस लौट आए हैं, फिलहाल के लिए शायद ऑनलाइन पढ़ाई हो सकती है।

इससे एक दिन पहले, एअर इंडिया की उड़ान संख्या एआई-1947 ने नयी दिल्ली से भारतीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे उड़ान भरी थी, जो यूक्रेन में कीव स्थित हवाई अड्डे पर अपराह्न करीब तीन बजे पहुंची। विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने रात लगभग 9.46 बजे कहा था कि विभिन्न राज्यों के करीब 250 भारतीय मंगलवार रात यूक्रेन से दिल्ली लौट रहे हैं। उन्होंने एक ट्वीट में कहा था कि यूक्रेन से लौटने वाले भारतीयों की मदद के लिए आने वाले दिनों में और अधिक उड़ानें परिचालित की जाएंगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *