सुपौल। कोसी प्रक्षेत्र के डीआईजी शिवदीप लांडे ने मंगलवार को करीब डेढ़ घंटे तक निर्मली थाना का निरीक्षण किया। एसएचओ के चेंबर में  निरीक्षण के दौरान थाना के पुराने, नए सभी अभिलेखों को खंगाला। उन्होंने लंबित कांडों के निष्पादन को प्राथमिकता देने,अपराध और शराब तस्करी पर पूरी तरह रोक लगाने, लंबित वारंटो का तामिल करवाने, फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने नहीं पकड़े जाने पर कुर्की वारंट निकालकर संपत्ति कुर्क करने आदि कई आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। डीआईजी की एक विशेषता तब देखने को मिली जब उन्होंने चौकीदार और दफादारों से हाथ मिला कर परिचय लिया।

निरीक्षण के बाद संवाददाताओं से कहा कि निरीक्षण के क्रम में उपलब्ध अभिलेख आदि आवश्यक संचिकाओ के अवलोकन से प्रतीत हुआ इस थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराध पर पुलिस का नियंत्रण है किंतु थाना क्षेत्र अंतर्गत कई चिन्हित अपराधी है जिसकी गिरफ्तारी के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं।

डीआईजी ने कहा कि शराब और शराबबंदी से संबंधित जो भी कार्रवाई यहां हो रही है उसका भी रिव्यू किया गया कहा कि चौकीदार का शराबबंदी में प्रशासनिक महकमें को सहयोग करने में सराहनीय कदम रहा है। निरीक्षण के लिए थाना पहुंचने पर थाना प्रांगण में पुलिस द्वारा डीआईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गार्ड ऑफ ऑनर के डीआईजी ने थाना का कंप्यूटर, सिरिसता कक्ष और हाजत का निरीक्षण किया उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव पर प्रसन्नता जाहिर किया।

संवाददाताओं और स्थानीय लोगों ने डीआईजी को अवगत कराया कि निर्मली थाना के पास करीब 3 एकड़ जमीन उपलब्ध है जिस पर मॉडल थाना बने ताकि 1948 में स्थापित इस थाना भवन और 1982 में पुलिस कर्मियों के लिए निर्मित जर्जर कमरे से निजात मिल सके। डीआईजी को लोगों ने अवगत कराया कि बरसात के दिनों में थाना भवन के साथ-साथ हर कमरे में कई फीट पानी घुसा रहता है जिस कारण कर्मियों को घर छोड़ अन्यत्र आवास रखना मजबूरी हो जाता है। लोगों ने डीआईजी से अनुरोध किया कि थाना प्रांगण में करीब 1 एकड़ जमीन पर साल भर जल जमाव रहता है इन सभी समस्याओं को अपने स्तर से ऊंचे अधिकारी, विभाग और सरकार से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का निदान करा दिया जाए।

डीआईजी ने लोगों को आश्वस्त कि समस्याओं के निदान के लिए वे अपने स्तर से सकारात्मक कार्रवाई करेंगे। मौके पर एसडीपीओ पंकज कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर केके मांझी, थानाध्यक्ष पंकज कुमार, मरौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला, नदी थानाध्यक्ष रामानुज सिंह, कुनौली के थानाध्यक्ष राम इकबाल पासवान, डगमारा के ओपी अध्यक्ष लालजी प्रसाद, वशिष्ठ मुनि, भानु सिंह आदि पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *