भागलपुर से सटे बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर नवादा गांव में एक महिला के साथ दुष्कर्म के प्रयास का गंभीर मामला सामने आया है, जो बाद में हिंसक झड़प में तब्दील हो गया। इस घटना में एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है।
पीड़िता नूतन देवी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कर्मणी पासवान ने उनके साथ जबरन गलत काम करने की कोशिश की। पीड़िता के अनुसार, घटना के समय वह अपने घर पर थी। जब आरोपी ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया तो वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसकी आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, जिससे आरोपी मौके से भाग गया।
पीड़िता का आरोप है कि कुछ ही देर बाद आरोपी अपने अन्य साथियों के साथ दोबारा लौटा और उनके परिवार पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की, जिसमें धनंजय पंडित, अभिकांत पंडित, विपुल पंडित और सुधाकर पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया।
इलाज के दौरान धनंजय पंडित की मौत हो गई, जिससे पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। वहीं अन्य घायलों का इलाज अभी मायागंज अस्पताल में जारी है। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल है।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि इस पूरे मामले को लेकर रजौन थाना में लिखित आवेदन दिया गया है, लेकिन आरोप है कि नामजद आरोपी दबंग प्रवृत्ति के हैं, जिस कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़ित परिवार ने जिन लोगों पर हमले का आरोप लगाया है, उनमें ओंकार पासवान, मनोज पासवान, घनश्याम पासवान, भीमा पासवान और आलोक पासवान शामिल हैं, जो सभी गोपालपुर नवादा गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
मामले को लेकर पीड़िता नूतन देवी, उनके मैसूर गोविंद पंडित और घायल विपुल पंडित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने मांग की है कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और गांव में स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
