भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड अंतर्गत मुंगेर–मिर्जाचौकी फोरलेन निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश सामने आया है। नगर परिषद सुल्तानगंज क्षेत्र के नारायणपुर गांव में नाले का पानी बंद हो जाने से परेशान ग्रामीणों ने फोरलेन निर्माण कार्य को रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के दौरान उनके गांव सहित आसपास के इलाकों के नालों का प्राकृतिक जल निकास पूरी तरह बाधित हो गया है।
ग्रामीणों के अनुसार, फोरलेन सड़क निर्माण के कारण नाले का पानी आगे नहीं जा पा रहा है, जिससे खेतों और निचले इलाकों में पानी जमा होने लगा है। इससे हजारों किसानों की फसल बर्बाद होने का खतरा मंडरा रहा है। ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा है कि जब तक नाले के पानी के निकास के लिए उचित नाला या पुलिया का निर्माण नहीं किया जाएगा, तब तक वे फोरलेन का कार्य चलने नहीं देंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि इस समस्या को लेकर पूर्व में ही संबंधित विभाग को लिखित आवेदन देकर अवगत कराया गया था। आवेदन में स्पष्ट रूप से कहा गया था कि फोरलेन निर्माण के कारण गांव का नाला बंद हो गया है और पानी की निकासी के लिए वैकल्पिक व्यवस्था जरूरी है। बावजूद इसके विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी बढ़ती गई।
प्रदर्शन के दौरान दर्जनों ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे और निर्माण एजेंसी के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द ही नाला निर्माण का काम शुरू नहीं किया गया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। जलभराव की समस्या से न सिर्फ खेती प्रभावित होगी, बल्कि गांव में बीमारियों के फैलने का भी खतरा बढ़ जाएगा।
इधर, फोरलेन निर्माण कार्य रुकने से निर्माण एजेंसी और प्रशासन की परेशानी भी बढ़ गई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि विकास कार्यों के साथ-साथ ग्रामीणों की बुनियादी समस्याओं का भी ध्यान रखा जाए। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप कर नाले के निर्माण का कार्य शुरू कराने की मांग की है।
फिलहाल फोरलेन निर्माण कार्य पूरी तरह ठप है और ग्रामीण अपने मांगों पर अड़े हुए हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और कब तक ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो पाता है।
