भागलपुर के कहलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान बभंगामा निवासी जुगल यादव के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गई है। यह हादसा NH-80 रोड पर जानमहम्मदपुर स्थित “रॉयल दरबार ढाबा” के पास नो एंट्री क्षेत्र में हुआ।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रवि कुमार ढाबे के ठीक बाहर सड़क किनारे अपनी स्कूटी खड़ी कर खड़े थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बोलेरो कैंपर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर आया। वाहन ने पहले स्कूटी को अपनी चपेट में लिया और फिर रवि कुमार को रौंदते हुए आगे निकल गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूटी बोलेरो के नीचे फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

 

हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो कैंपर वाहन को जब्त कर लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 

दुर्घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने NH-80 पर तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने, ढाबों के आसपास सुरक्षा इंतजाम करने और स्पीड कंट्रोल की मांग की है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *