भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र अंतर्गत कमालपुर हटिया के पास सोमवार को एक हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने पिता के साथ बाइक से स्कूल जा रहे एक मासूम छात्र को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया और लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।

 

मृतक की पहचान मोहम्मद सुखयान (9 वर्ष) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से धनकुंड थाना क्षेत्र के बीरबलपुर गांव का निवासी था, लेकिन बीते पांच वर्षों से अपने परिवार के साथ कमालपुर गांव में रह रहा था। सुखयान मो. इस्राफील का पुत्र था और फैलियर्स स्कूल का छात्र था। हादसे में उसका छोटा भाई मो. हसनैन (3 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं उसकी बहन सादिया (4 वर्ष) भी घायल है, जिसका इलाज जारी है। दुर्घटना में पिता भी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

जानकारी के अनुसार मोहम्मद सुखयान अपने पिता, छोटे भाई और बहन के साथ बाइक पर सवार होकर गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल में झंडा फहराने जा रहा था। इसी दौरान जगदीशपुर की ओर से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही सुखयान सड़क पर गिर पड़ा और हाइवा ट्रक उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

हादसे से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने भागलपुर–सन्हौला मुख्य मार्ग को करीब चार घंटे तक जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर आग जलाकर विरोध प्रदर्शन किया, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

 

घटना की सूचना मिलते ही सन्हौला थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद करीब चार घंटे बाद लोगों का आक्रोश शांत हुआ और यातायात बहाल किया जा सका।

 

मृतक के पिता ने रोते हुए बताया, “मैं अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहा था, तभी पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। मेरे सामने ही मेरे बच्चे ने दम तोड़ दिया, मेरा सब कुछ छिन गया।”

थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि दुर्घटना में शामिल हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *