गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर भागलपुर की सड़कों पर देशभक्ति का ऐसा अनोखा और जीवंत दृश्य देखने को मिला, जिसने हर किसी का मन मोह लिया। हाथों में लहराता तिरंगा, चेहरे पर आत्मविश्वास और पैरों में स्केट्स—जब नन्हे बच्चे सड़कों पर उतरे, तो मानो देशभक्ति खुद रफ्तार पकड़ चुकी हो। बच्चों की इस अनूठी प्रस्तुति ने न सिर्फ शहरवासियों का ध्यान खींचा, बल्कि गणतंत्र दिवस के उत्साह को भी नई ऊंचाई दी।

 

सुबह से ही शहर के प्रमुख मार्गों पर लोग एकत्र होने लगे थे। जैसे ही बच्चों का स्केटिंग मार्च शुरू हुआ, चारों ओर तालियों और भारत माता की जय के नारों की गूंज सुनाई देने लगी। तिरंगे के रंग में रंगी टोपी, टी-शर्ट और झंडों के साथ बच्चों ने पूरे जोश और अनुशासन के साथ स्केटिंग की। उनकी गति, संतुलन और आत्मविश्वास देखकर हर कोई प्रभावित नजर आया।

 

इस दौरान सड़क किनारे खड़े राहगीर, दुकानदार और स्थानीय नागरिक बच्चों की हौसला अफजाई करते दिखे। कई लोगों ने अपने मोबाइल फोन से इस यादगार पल को कैमरे में कैद किया, तो वहीं कुछ बुजुर्गों की आंखों में गर्व और खुशी साफ झलक रही थी। बच्चों की यह प्रस्तुति केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ी में देशप्रेम की मजबूत भावना का प्रतीक बनकर सामने आई।

 

कार्यक्रम से जुड़े आयोजकों और अभिभावकों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य बच्चों के भीतर देशभक्ति की भावना को रचनात्मक तरीके से जागृत करना है। उन्होंने कहा कि जब बच्चे खेल, कला और रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से राष्ट्रीय पर्वों से जुड़ते हैं, तो उसका असर लंबे समय तक रहता है।

 

गणतंत्र दिवस पर नन्हे बच्चों की इस स्केटिंग प्रस्तुति ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि देश के प्रति प्रेम सिर्फ भाषणों और शब्दों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर कदम, हर प्रयास और हर रफ्तार में झलकना चाहिए। भागलपुर की सड़कों पर दिखी यह देशभक्ति निस्संदेह लोगों के दिलों में लंबे समय तक यादगार बनी रहेगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *