बिहार पुलिस को जबरन वसूली के एक बड़े मामले में अहम सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 50 हजार रुपये के इनामी और कुख्यात अपराधी राहुल यादव को नगालैंड के दीमापुर से गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी पुष्टि की। गिरफ्तार अपराधी भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लतरा गांव का निवासी है और कुख्यात छोटू यादव गिरोह का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 15 जनवरी को मिली शिकायतों के बाद की गई। शिकायत में बताया गया था कि ढोलबज्जा बाजार क्षेत्र में दो अज्ञात अपराधी दुकानदारों से जबरन वसूली की मांग कर रहे हैं। दुकानदारों को धमकी देकर उनसे पैसे मांगे जा रहे थे, जिससे पूरे बाजार में दहशत का माहौल बन गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।
भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किए जाने के बाद, भागलपुर के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान, मोबाइल लोकेशन और गुप्त सूचना के आधार पर एसआईटी ने आरोपी राहुल यादव की लोकेशन नगालैंड के दीमापुर में ट्रेस की। इसके बाद स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपी के पास से अपराध में कथित तौर पर इस्तेमाल किए गए चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि इन मोबाइल फोन की जांच की जा रही है, जिससे गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क से जुड़े अहम सुराग मिलने की संभावना है।
अधिकारियों ने बताया कि राहुल यादव से गहन पूछताछ के बाद लतरा गांव में छापेमारी की गई, जहां से अवैध हथियारों और गोला-बारूद का एक जखीरा बरामद किया गया। इससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी किसी बड़ी आपराधिक वारदात की तैयारी में भी हो सकता था।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, राहुल यादव का नाम हत्या, डकैती, जबरन वसूली और अन्य गंभीर अपराधों समेत कम से कम 14 आपराधिक मामलों में दर्ज है। बिहार पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में सक्रिय अपराधी गिरोह को बड़ा झटका लगा है और आगे भी संगठित अपराध के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
