सहरसा शहर की सौंदर्य वृद्धि और स्थानीय नागरिकों व पर्यटकों को आकर्षित करने के उद्देश्य से नगर निगम ने शहर में 14 आधुनिक सेल्फी प्वाइंट का निर्माण कराने की योजना बनाई है। नगर निगम के अनुसार, इनकी स्थापना का लक्ष्य नए साल तक पूरा करना है। प्रथम चरण में शहर के पांच प्रमुख और भीड़भाड़ वाले स्थानों—संजय पार्क के समीप, सरकारी बस स्टैंड के आसपास, जेपी पार्क के पास, शंकर चौक के निकट तथा एक अन्य महत्वपूर्ण स्थल—पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाने हैं।

 

हालांकि, निर्माण कार्य के दौरान कई अनियमितताओं की शिकायतें सामने आई हैं। सूत्रों के अनुसार, निर्माण में तीन नंबर की ईंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो गुणवत्ता के लिहाज से पर्याप्त नहीं मानी जाती। इसके बावजूद निर्माण स्थल पर इस पर नजर रखने वाला कोई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं है।

 

शंकर चौक के पास बन रहे सेल्फी प्वाइंट को लेकर स्थानीय लोगों में भी नाराजगी है। नागरिकों का कहना है कि शौचालय के ठीक बगल में सेल्फी प्वाइंट का निर्माण उचित नहीं है। उनका तर्क है कि इससे न तो स्वच्छता का संदेश जाएगा और न ही शहर की छवि बेहतर होगी।

 

नगर आयुक्त प्रभात कुमार झा से इस मामले पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल सका। इससे शहरवासियों में संदेह और बढ़ गया है कि कहीं शहर की सौंदर्य योजना लापरवाही और अनियमितता की भेंट तो नहीं चढ़ रही।

 

नगर निगम अधिकारियों का कहना है कि यह परियोजना शहर की सुंदरता बढ़ाने और पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके लिए गुणवत्ता और समय सीमा का ध्यान रखा जाएगा। वहीं, स्थानीय लोगों की आपत्तियों को ध्यान में रखते हुए उनकी समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।

 

अब सवाल यह उठता है कि क्या नगर निगम की यह पहल शहर की सौंदर्य और पर्यटन को बढ़ाएगी, या अनियमितता और योजना की खामियों के कारण विवाद का विषय बनेगी। आने वाले समय में निर्माण की गुणवत्ता और नियामक कार्रवाई पर सबकी नजर बनी रहेगी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *