भागलपुर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला बबरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरयू देवी विद्यालय के पास स्थित बाल्टी कारखाना रोड का है, जहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर एक युवक से लूटपाट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
पीड़ित युवक की पहचान सत्यानंद कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, बीती रात सत्यानंद कुमार पटना से ट्रेन के जरिए भागलपुर पहुंचे थे। स्टेशन से उतरने के बाद वह पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वह बाल्टी कारखाना रोड की एक गली में पहुंचे, तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार तीन बदमाशों ने उन्हें चारों ओर से घेर लिया।
आरोप है कि अपराधियों ने पहले सत्यानंद कुमार के साथ गाली-गलौज शुरू की, फिर उनके साथ मारपीट की। इसके बाद बदमाशों ने हथियार निकालकर जान से मारने की धमकी दी और उनके पास मौजूद आईफोन, एक अन्य मोबाइल फोन और गले से सोने की चेन छीन ली। लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी बाइक पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित युवक काफी डरा-सहमा नजर आया। अगले दिन दोपहर वह दोबारा घटनास्थल पर पहुंचा और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालता दिखा। साथ ही उसने स्थानीय लोगों से भी बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की, ताकि अपराधियों की पहचान हो सके।
घटना की सूचना मिलते ही मोजाहिदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से पूरी जानकारी ली। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग नहीं लगा है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही इस लूटकांड का खुलासा कर लिया जाएगा। वहीं, लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से शहरवासियों में डर का माहौल बना हुआ है और लोग पुलिस की गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
