भागलपुर में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में शहर के ऐतिहासिक सैंडिस कंपाउंड मैदान में परेड की फाइनल रिहर्सल का आयोजन किया गया। यह मैदान 26 जनवरी को होने वाले मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह का केंद्र रहेगा, जहां भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
फाइनल रिहर्सल में बिहार बटालियन की कई कंपनियों के जवानों ने हिस्सा लिया। इनके साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स तथा स्काउट एंड गाइड की टीम भी परेड में शामिल रही। रिहर्सल के दौरान अनुशासन, तालमेल और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया गया। जवानों और कैडेट्स ने पूरे जोश और उत्साह के साथ परेड अभ्यास किया, जिससे समारोह की गरिमा और भव्यता झलकती नजर आई।
रिहर्सल के दौरान कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था की भी बारीकी से समीक्षा की गई। मंच संचालन, अतिथियों के स्वागत, प्रवेश और निकास व्यवस्था, दर्शक दीर्घा की तैयारियों समेत अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर मौजूद रहकर हर पहलू का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
फाइनल रिहर्सल में भागलपुर के जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने परेड में शामिल जवानों, एनसीसी कैडेट्स और स्काउट एंड गाइड के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें अनुशासन के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों ने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह अवसर देश के संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान प्रकट करने का पर्व है, जिसे पूरे गौरव और गरिमा के साथ मनाया जाना चाहिए।
गौरतलब है कि 26 जनवरी को सैंडिस कंपाउंड मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में बिहार सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और तिरंगे को सलामी दी जाएगी। साथ ही परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य देशभक्ति से जुड़े आयोजन भी होंगे।
जिला प्रशासन का दावा है कि गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और गरिमामय ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और हर स्तर पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि समारोह निर्विघ्न संपन्न हो सके।
