आगामी सरस्वती पूजा पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से भागलपुर में सिटी एसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च एवं एरिया डॉमिनेशन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय रूप से भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आम लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

 

सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ नाथनगर, मोजाहिदपुर, हबीबपुर, ललमटिया एवं मधुसूदनपुर थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। फ्लैग मार्च के दौरान संवेदनशील इलाकों, पूजा पंडालों के आसपास, भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्रों तथा मुख्य चौक-चौराहों पर विशेष रूप से नजर रखी गई। पुलिस बल की मौजूदगी से आम नागरिकों में सुरक्षा का भरोसा देखने को मिला।

 

फ्लैग मार्च के दौरान सिटी एसपी ने स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए सरस्वती पूजा के दौरान शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहार समाज को जोड़ने का माध्यम होते हैं, इसलिए सभी को मिल-जुलकर उत्सव को शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने का आग्रह किया।

 

सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह ने संबंधित थाना प्रभारियों और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि पूजा पंडालों, विसर्जन मार्गों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख चौक-चौराहों पर विशेष निगरानी रखी जाए। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने, गश्ती बढ़ाने और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली अफवाहों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।

 

सिटी एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रहेगी। किसी भी तरह से शांति भंग करने वालों, कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाले तत्वों और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और आम जनता के सहयोग से पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *