सहरसा शहर के कुंवर टोला, वार्ड संख्या 18 में बुधवार को अचानक लगी भीषण आग ने एक परिवार की खुशियां पल भर में राख कर दीं। इस अगलगी की घटना में घर में रखे नकदी समेत गृहस्थी का सारा सामान जलकर नष्ट हो गया, वहीं सामान बचाने के दौरान गृहस्वामी की पत्नी झुलस गई। घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंवर टोला निवासी ज्ञानेंद्र चंद्र के घर में अचानक आग भड़क उठी। घटना के समय गृहस्वामी बाजार गए हुए थे, जबकि घर में उनके बच्चे मौजूद थे। अचानक उठी आग की लपटों और धुएं को देख बच्चे घबरा गए, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए फोन के माध्यम से तुरंत अपने परिजनों और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी।
आग की खबर मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बाल्टी व पाइप की मदद से आग बुझाने का प्रयास करने लगे। हालांकि आग तेजी से फैल चुकी थी और देखते ही देखते घर के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया। स्थिति बिगड़ती देख तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
इस अगलगी की घटना में घर में रखे करीब 65 हजार रुपये नकद, आलमीरा, फ्रिज, बक्सा, कपड़े, जरूरी कागजात और बच्चों की पढ़ाई से संबंधित सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
आग बुझाने और सामान बचाने के दौरान गृहस्वामी की पत्नी निवेदिता का हाथ झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया, जिसके बाद उनकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे गृहस्वामी ज्ञानेंद्र चंद्र गहरे सदमे में आ गए और बार-बार मूर्छित हो रहे थे।
फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस और अग्निशमन विभाग मामले की जांच में जुटे हैं। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।
