भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड अंतर्गत मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 13 में अज्ञात कारणों से अचानक भीषण अगलगी की घटना सामने आई है। इस हादसे में एक गरीब परिवार को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा। अगलगी की इस घटना में स्वर्गीय रामप्रसाद साह की पत्नी गीता देवी का घर पूरी तरह आग की चपेट में आ गया, जिससे घर में रखा एक क्विंटल गेहूं, कंबल, गद्दा सहित दैनिक उपयोग का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसके साथ ही घर में रखी करीब 16 हजार रुपये की नगद राशि भी आग में जल गई।

 

बताया जा रहा है कि घटना के समय घर में एक बुजुर्ग महिला गीता देवी और उनकी पुतही ही मौजूद थीं। अचानक आग लगने से घर में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की भयावहता के कारण उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया।

 

घटना की सूचना मिलते ही मुखिया पुत्र गुंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब जाकर स्थिति सामान्य हो सकी। हालांकि तब तक पीड़ित परिवार का सारा सामान जलकर नष्ट हो चुका था।

 

घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा पंचायत अध्यक्ष विक्रम अभिषेक भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। पीड़िता गीता देवी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। इस हादसे के बाद उनके सामने रोजमर्रा की जरूरतों का गंभीर संकट खड़ा हो गया है।

 

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को शीघ्र सरकारी मुआवजा, राहत सामग्री और आवासीय सहायता उपलब्ध कराई जाए, ताकि पीड़ित परिवार दोबारा अपने जीवन को पटरी पर ला सके। प्रशासन से भी मामले की जांच कर आवश्यक सहायता मुहैया कराने की उम्मीद जताई जा रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *