भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। फायरिंग और अपहरण जैसे संगीन मामलों में वांछित ₹25 हजार के इनामी तथा नवगछिया के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी रंजीत कुमार उर्फ छोटू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी मधेपुरा जिले के हरिद्वार टोला से की गई है। आरोपी लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंकते हुए फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत झंडापुर थाना को सूचना मिली थी कि जयरामपुर निवासी पंजाबी रविदास का हथियार के बल पर अपहरण कर लिया गया है। आरोप है कि इस घटना को रंजीत कुमार उर्फ छोटू ने अपने चार-पांच अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। अपहरण की घटना से इलाके में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया था।
घटना की गंभीरता को देखते हुए नवगछिया पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तुरंत एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान, मोबाइल लोकेशन ट्रैकिंग और लगातार छापेमारी के आधार पर कार्रवाई तेज की। महज 48 घंटे के भीतर पुलिस ने अपहृत पंजाबी रविदास को मधेपुरा जिले से सकुशल बरामद कर लिया। इस दौरान अपहरण कांड में शामिल पांच अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया।
मुख्य आरोपी रंजीत कुमार उर्फ छोटू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी क्रम में पुख्ता सूचना के आधार पर मधेपुरा जिले के हरिद्वार टोला में छापेमारी कर उसे धर दबोचा गया। पुलिस के अनुसार रंजीत उर्फ छोटू कई आपराधिक मामलों में वांछित रहा है और उस पर फायरिंग, रंगदारी और अपहरण जैसे गंभीर आरोप दर्ज हैं।
फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता को लेकर भी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह से जुड़े अन्य फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान जारी है।
नवगछिया पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
