भागलपुर जिले में सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। इसी क्रम में मंगलवार को भागलपुर के समीक्षा भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में शांति समिति एवं पूजा समिति के सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

 

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह, सिटी डीएसपी अजय चौधरी सहित जिले के कई वरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। वहीं शांति समिति और पूजा समिति की ओर से पप्पू यादव, देवशीष बनर्जी समेत बड़ी संख्या में सदस्य बैठक में शामिल हुए।

 

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने कहा कि जिले में सभी पर्व-त्योहार आपसी भाईचारे, सौहार्द और शांति के माहौल में मनाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। किसी भी हाल में डीजे बजाने या तेज आवाज में अश्लील गीत चलाने की अनुमति नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि पूजा पंडालों में सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा जाए और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। पूजा और गणतंत्र दिवस के दौरान लगातार गश्त, ड्रोन व सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

 

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि किसी भी विवाद या आपात स्थिति में तुरंत स्थानीय थाना या कंट्रोल रूम को सूचना दी जाए। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

 

अंत में जिला प्रशासन ने आम जनता, शांति समिति और पूजा समितियों से अपील की कि वे नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें, ताकि सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस दोनों पर्व जिले में शांति, सुरक्षा और सौहार्द के साथ संपन्न हो सकें।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *