भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने न केवल दो परिवारों की नींद उड़ा दी है, बल्कि पूरे शहर को चिंता में डाल दिया है। सरयू देवी मोहनलाल बालिका उच्च विद्यालय की दसवीं कक्षा की छात्राएं सोनाक्षी और जिया बीते 13 दिनों से लापता हैं। हैरानी की बात यह है कि इतने दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग पाया है।

 

जैसे-जैसे दिन गुजरते जा रहे हैं, परिजनों की बेचैनी और डर बढ़ता जा रहा है। घर में मातम जैसा माहौल है। मां की आंखें दरवाजे की ओर टिकी रहती हैं और हर पल किसी अनहोनी की आशंका सता रही है। इसी बीच जांच के दौरान सामने आए एक CCTV फुटेज ने पूरे मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है।

 

पुलिस को स्कूल के पास लगे CCTV कैमरे की फुटेज मिली है, जिसमें सोनाक्षी और जिया स्कूल के अंदर प्रवेश करती साफ नजर आ रही हैं। लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि छुट्टी के बाद दोनों छात्राएं स्कूल से बाहर निकलती कहीं भी दिखाई नहीं देतीं। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर स्कूल के अंदर ऐसा क्या हुआ, जिसके बाद दोनों का कोई सुराग नहीं मिला।

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह और सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार स्वयं स्कूल पहुंचे। अधिकारियों ने करीब दो घंटे तक छात्राओं के परिजनों, उनके भाइयों, स्कूल की अन्य छात्राओं और प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद गुलाम मुर्तुजा से गहन पूछताछ की।

 

जिया के भाई उज्जवल की आवाज दर्द से कांप उठती है। वे कहते हैं कि उन्हें नहीं पता उनकी बहन किस हालत में है। मां दिनभर रोती रहती हैं और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। वहीं सोनाक्षी के भाई ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि पहले दिन से ही सही तरीके से तलाश की जाती, तो शायद आज उनकी बहन घर लौट आई होती।

 

इस मामले में स्कूल प्रशासन भी सवालों के घेरे में है। पहले यह कहा गया था कि दोनों छात्राएं 8 जनवरी को स्कूल आई ही नहीं थीं, लेकिन CCTV फुटेज ने इस दावे की सच्चाई सामने ला दी है। प्रभारी प्रधानाध्यापक के जवाब भी अब संदेह के घेरे में हैं।

 

जब सिटी एसपी से इस पूरे मामले पर सवाल किया गया, तो उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि जांच जारी है। लेकिन बड़ा सवाल अब भी बना हुआ है—आखिर भागलपुर की ये दोनों बेटियां कहां हैं? क्या CCTV कैमरे किसी बड़े राज की ओर इशारा कर रहे हैं? पूरे शहर की निगाहें अब इस रहस्य के खुलने का इंतजार कर रही हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *