भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधियों का आतंक देखने को मिला है। मोक्षदा हाई स्कूल के पास स्थित एक चाय दुकान पर बैठे दुकानदार सुमित कुमार को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी। दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। गोली सुमित कुमार के सिर और हाथ में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुमित कुमार अपनी चाय दुकान पर बैठकर रोज की तरह ग्राहकों को चाय पिला रहा था। इसी दौरान अचानक गोलियों की आवाज गूंजी। फायरिंग इतनी अचानक हुई कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही अपराधी मौके से फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे।

 

स्थानीय दुकानदार दुर्गानंद दास ने बताया कि गोली चलने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया। लोग अपने-अपने दुकानें बंद कर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे। घटना के बाद कुछ देर के लिए इलाके में सन्नाटा पसर गया।

 

घटना की सूचना मिलते ही जोगसर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक जांच के लिए आसपास के इलाकों की तलाशी ली गई। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि अपराधियों ने एक से अधिक राउंड फायरिंग की है।

 

घायल सुमित कुमार को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, घायल की स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

 

फिलहाल पुलिस गोलीबारी के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। प्रारंभिक जांच में आपसी रंजिश या पुरानी दुश्मनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है, हालांकि पुलिस ने अभी किसी भी वजह की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

 

दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोगों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर नाराजगी भी देखी जा रही है। लोग अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *