भागलपुर के हबीबपुर शर्मा टोला में भागवत कथा के अवसर पर मंगलवार को भव्य शोभा कलश यात्रा निकाली गई। इसी के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हो गया। कलश यात्रा में क्षेत्र की बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपने सिर पर कलश लेकर धार्मिक माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कलश यात्रा हबीबपुर शर्मा टोला से प्रारंभ होकर गनिचक होते हुए सालेपुर मंदिर परिसर पहुंची, जहां स्थित शिव मंदिर में विधि-विधान से जलभरी की गई। इसके बाद यात्रा सालेपुर होते हुए अलीगंज, हुसैनाबाद का भ्रमण करते हुए पुनः हबीबपुर शर्मा टोला पहुंची। पूरे मार्ग में श्रद्धालुओं द्वारा भजन-कीर्तन और जयकारे लगाए गए, जिससे पूरा इलाका भक्ति रस में सराबोर नजर आया।
कलश यात्रा में शामिल महिलाओं और श्रद्धालुओं ने बताया कि भागवत कथा से क्षेत्र में आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। यात्रा के दौरान अनुशासन और श्रद्धा का विशेष ध्यान रखा गया।
कलश यात्रा के समापन के बाद कथा स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। यह धार्मिक आयोजन लगातार सात दिनों तक चलेगा, जिसमें प्रतिदिन कथा वाचन और प्रवचन का कार्यक्रम आयोजित होगा।
आयोजकों के अनुसार, भागवत कथा के माध्यम से धर्म, भक्ति और सदाचार का संदेश दिया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।
