सहरसा में उचित नगर, नया बाजार स्थित कोशी की धरती पर आधुनिक फैशन एवं वस्त्र उद्योग से जुड़ी कंपनी भर्गो फैशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (Bharggo Ffashion India Pvt. Ltd.) के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया गया। कार्यालय का उद्घाटन मधेपुरा के लोकप्रिय सांसद माननीय दिनेश चंद्र यादव एवं सहरसा नगर परिषद की पूर्व सभापति रेणु सिन्हा के कर-कमलों से संपन्न हुआ।


इस अवसर पर कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा अभिषेक वर्मा को कंपनी का प्रबंध निदेशक (Managing Director) नियुक्त किए जाने की औपचारिक घोषणा की गई। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने कंपनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि भर्गो फैशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र में वस्त्र उद्योग को नई पहचान मिलेगी।


नवनियुक्त प्रबंध निदेशक अभिषेक वर्मा ने कहा कि वे सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करेंगे तथा कंपनी को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने का प्रयास करेंगे।उद्घाटन समारोह में शहर के गणमान्य लोग, व्यवसायी वर्ग एवं कंपनी से जुड़े पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *