पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मकंदपुर चौक के पास अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे एनएच-31 से 14 नंबर रोड पर स्थित मुढ़ी मिल के समीप बाइक सवार दो बदमाशों ने एक सेवानिवृत्त शिक्षक से 65 हजार रुपये लूट लिए। दिनदहाड़े बीच सड़क पर हुई इस सनसनीखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है, वहीं स्थानीय लोगों में पुलिस गश्ती को लेकर भारी आक्रोश देखा जा रहा है।
लूट का शिकार हुए व्यक्ति की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी रिटायर्ड शिक्षक रमाशंकर सिंह के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, रमाशंकर सिंह मकंदपुर चौक से टोटो (ई-रिक्शा) पर सवार होकर अपने गांव सैदपुर जा रहे थे। टोटो जैसे ही मुढ़ी मिल के पास पहुंची, पीछे से तेज रफ्तार में आई एक सफेद रंग की अपाचे बाइक पर सवार दो अपराधियों ने चलती टोटो में झपट्टा मारा और शिक्षक की गोद में रखा रुपयों से भरा थैला छीनकर फरार हो गए।
घटना इतनी अचानक हुई कि टोटो में सवार अन्य यात्री बुरी तरह सहम गए, जबकि शिक्षक बदहवास हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक चला रहा अपराधी उजले रंग का हेलमेट पहने हुए था, जबकि पीछे बैठा बदमाश बिना नकाब के था। वारदात के बाद अपराधी एनएच-31 की ओर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। इसके बाद गोपालपुर थाना पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के प्रतिष्ठानों और सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधी शिक्षक का पीछा पहले से कर रहे थे या उन्हें नकदी की जानकारी थी।
थाना पुलिस ने दावा किया है कि अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। हालांकि, व्यस्त मकंदपुर चौक के पास दिनदहाड़े हुई इस लूट ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय व्यवसायियों और ग्रामीणों ने क्षेत्र में नियमित पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है।
