एनएच-107 व 327 पर सुरक्षा चिन्ह, लाइटिंग व ट्रैफिक नियंत्रण पर दिया गया जोर

सहरसा।विकास भवन संग्रहालय परिसर, सहरसा में माननीय सांसद, मधेपुरा श्री दिनेश चंद्र यादव की अध्यक्षता में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर सभी संबंधित मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई।


बैठक के दौरान सहरसा जिले के प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 107 एवं 327 पर सड़क सुरक्षा चिन्हों की पेंटिंग कराने, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने तथा रात्रि के समय पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सहरसा नगर निगम क्षेत्र की प्रमुख सड़कों पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) को विशेष सतर्कता बरतने एवं आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती करने का निर्देश दिया गया।


बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में नागरिकों को सड़क दुर्घटना के समय घायलों की मदद के लिए प्रेरित करें। इस क्रम में बताया गया कि सरकार की ओर से दुर्घटना पीड़ितों की सहायता करने वाले राहगीरों को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि पुरस्कार स्वरूप दी जाती है।


इसके अतिरिक्त जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों में बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नियमित अंतराल पर क्विज प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए। वहीं सड़क सुरक्षा को लेकर 1 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक जिला परिवहन कार्यालय, सहरसा द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियानों की बैठक में सराहना की गई।


बैठक में माननीय विधायक सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर एवं महिषी, महापौर नगर निगम सहरसा, जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी तथा सांसद सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *