आगामी सरस्वती पूजा एवं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और अनुशासित माहौल में संपन्न कराने को लेकर सहरसा सदर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी ने की। इस मौके पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार, शांति समिति के सदस्य, जनप्रतिनिधि और स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक में त्योहारों के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने, सुरक्षा इंतजामों और प्रशासनिक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसडीएम श्रेयांश तिवारी ने कहा कि सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस दोनों ही महत्वपूर्ण अवसर हैं, जिन्हें शांति, आपसी भाईचारे और संवैधानिक मूल्यों के साथ मनाया जाना चाहिए। उन्होंने आम जनता से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक के उपरांत पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसडीएम ने स्पष्ट किया कि म्यूजिक के नाम पर फुहारता या अश्लील गानों का प्रयोग पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। यदि कोई व्यक्ति या समिति नियमों का उल्लंघन करती पाई गई, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों से अनिवार्य रूप से एसडीएम कार्यालय से लाइसेंस निर्गत कराने और इसकी जानकारी संबंधित थाना को देने का निर्देश दिया, ताकि पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में रह सके।
सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने कहा कि पूजा पंडालों, जुलूस मार्गों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की विशेष निगरानी रहेगी। असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। वहीं सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में लोग तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर संपर्क करें।
शांति समिति के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने भी बैठक में अपने सुझाव रखे और प्रशासन को सहयोग का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सहरसा एक शांतिप्रिय जिला है, जहां सभी पर्व-त्योहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाए जाते हैं।
बैठक के अंत में प्रशासन ने भरोसा दिलाया कि त्योहारों के दौरान सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। लोगों को विश्वास है कि इस बार भी सहरसा की जनता सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस को पूरी शांति, अनुशासन और सद्भाव के साथ संपन्न करेगी।
