भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में पुलिस ने Preventive Policing के तहत एक बड़ी आपराधिक घटना को समय रहते नाकाम कर दिया है। यह जानकारी अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी, कहलगांव–2 पंकज कुमार ने पीरपैंती थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आपसी विवाद के कारण एक शिक्षक की हत्या कराने के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी दी गई है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देश पर पीरपैंती थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया।
उन्होंने बताया कि सोमवार को वसंतपुर रेलवे अंडरपास के पास छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सत्यम कुमार, पिता पिंडु यादव, ग्राम खवासपुर और कमल कुमार, पिता पंकज साह, ग्राम सुंदरपुर, थाना पीरपैंती के रूप में हुई।
एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने शिक्षक की हत्या की साजिश में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जो इस आपराधिक साजिश में इस्तेमाल किए जाने थे।
उन्होंने आगे बताया कि इस मामले में एक अन्य आरोपी की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि इस संबंध में पीरपैंती थाना कांड संख्या 32/26 दर्ज किया गया है। मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 55/58/3(5) बीएनएस एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-b)a/26/35 के तहत केस दर्ज किया गया है। दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक गंभीर आपराधिक घटना को रोका जा सका है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आगे भी क्षेत्र में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क रहेगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
