भागलपुर (सबौर): सबौर प्रखंड के ममलखा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय गंगोता समाज फुटबॉल महाकुंभ 2026 का आज भव्य और उत्साहपूर्ण समापन हो गया। खेल और सामाजिक एकता के उद्देश्य से आयोजित इस महाकुंभ में क्षेत्र के खेल प्रेमियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। समापन अवसर पर फाइनल फुटबॉल मुकाबला खेला गया, जिसने दर्शकों को अंत तक रोमांच से भर दिया।

 

इस फुटबॉल महाकुंभ में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला बंशीपुर और ममलखा की टीमों के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन कड़े संघर्ष के बाद बंशीपुर की टीम ने ममलखा को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया। निर्णायक गोल के साथ ही मैदान में मौजूद दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई और खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था।

 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय मंडल, गंगोता समाज की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री अर्पणा कुमारी तथा नाथनगर के पूर्व विधायक लक्ष्मीकांत मंडल उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत आयोजकों द्वारा फूल-मालाओं, अंगवस्त्र और स्मृति-चिह्न भेंट कर किया गया। इस अवसर पर सुश्री अर्पणा कुमारी ने खिलाड़ियों को जर्सी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया, जबकि विजेता और उपविजेता टीमों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम के दौरान आयोजक दिलीप मंडल और व्यवस्थापक रामकृष्ण कुमार मंडल की सराहना की गई, जिनके नेतृत्व में यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधि, मुखिया, सरपंच, खिलाड़ी और बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

 

समारोह को संबोधित करते हुए सुश्री अर्पणा कुमारी ने कहा कि इस तरह के खेल आयोजनों का मुख्य उद्देश्य गंगोता समाज के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित करना और उन्हें आगे बढ़ने का मंच प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि समाज के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करें, यही इस आयोजन की सबसे बड़ी उपलब्धि है।

 

समापन के साथ ही खिलाड़ियों और आयोजकों ने भविष्य में और बड़े स्तर पर खेल आयोजन कराने का संकल्प लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *