सुल्तानगंज, भागलपुर: मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र को विकास की बड़ी सौगात मिली। स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल ने करोड़ों रुपये की लागत से तैयार की गई विभिन्न विकास योजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर धार्मिक आस्था के साथ विकास का संगम देखने को मिला, जिससे क्षेत्रवासियों में खुशी और उत्साह का माहौल रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत सुल्तानगंज स्थित कृष्णानंद स्टेडियम से हुई, जहां विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल एवं नगर उपसभापति नीलम देवी ने संयुक्त रूप से स्टेडियम में नवनिर्मित मंच, चारदीवारी एवं स्टेट लाइट का फीता काटकर और नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। स्टेडियम परिसर में जैसे ही उद्घाटन हुआ, वहां मौजूद खिलाड़ियों, युवाओं और स्थानीय लोगों ने तालियों के साथ इसका स्वागत किया।
इसके बाद विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल नारायणपुर गांव पहुंचे, जहां उन्होंने छठ घाट, पीसीसी सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का विधिवत उद्घाटन किया। इन विकास कार्यों से ग्रामीणों को बेहतर आवागमन, जलनिकासी और पर्व-त्योहारों के दौरान सुविधा मिलने की उम्मीद है। उद्घाटन के बाद नारायणपुर गांव में लोगों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।
मीडिया से बातचीत में विधायक प्रो. ललित नारायण मंडल ने बताया कि सुल्तानगंज के समग्र विकास के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि कृष्णानंद स्टेडियम में मंच, चारदीवारी और स्टेट लाइट की सुविधा शुरू होने से शहर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों के बच्चों और युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे। वहीं नारायणपुर गांव में छठ घाट, सड़क और नाला निर्माण से स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हुई है।
विधायक ने कहा कि विकास कार्यों का लाभ सीधे आम जनता को मिलेगा और क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा। उन्होंने आगे भी चरणबद्ध तरीके से विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू नगर अध्यक्ष मनीष कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार, शशि भूषण कुमार, डब्लू मंडल, राजेश राम सहित दर्जनों एनडीए कार्यकर्ता एवं स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला।
