भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलगामा गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मृत्युंजय यादव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा, पांच जिंदा कारतूस, करीब 14 ग्राम समैक, दो मोबाइल फोन और 2260 रुपये नगद बरामद किए हैं। इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है।

 

जानकारी के अनुसार, सुलतानगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मृत्युंजय यादव अवैध हथियार लेकर इलाके में घूम रहा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बिना देर किए त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई और संदिग्ध की घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से अवैध हथियार, नशीला पदार्थ और अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

 

मामले को लेकर सिटी एसपी शैलेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास रहा है और वह पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है। पुलिस रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं ताकि उसके पुराने अपराधों की पूरी जानकारी जुटाई जा सके।

 

सिटी एसपी ने यह भी बताया कि पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी के पास से बरामद हथियार और कारतूस कहां से लाए गए थे, नशीले पदार्थ की आपूर्ति किस नेटवर्क से हो रही थी और इन सबके पीछे उसकी क्या मंशा थी। पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

 

उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जिले में अपराधियों, अवैध हथियारों और नशे के कारोबार के खिलाफ लगातार सख्त अभियान चलाया जा रहा है। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

 

फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है और सुलतानगंज पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच में जुटी हुई है। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *