कटिहार–बरौनी रेलखंड के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से होकर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस की चार नई ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा रहा है।

इन ट्रेनों के शुभारंभ से नवगछिया, कटिहार, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी सहित कई प्रमुख स्टेशनों के यात्रियों को लंबी दूरी की यात्रा में बेहतर, सुरक्षित और तेज रेल सेवा का लाभ मिलेगा।


रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, पहली ट्रेन सियालदह–बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस (22587/22588) का उद्घाटन 18 जनवरी 2026 को किया जाएगा। यह ट्रेन संतरागाछी–बनारस अमृत भारत उद्घाटन स्पेशल के रूप में चलेगी और दुर्गापुर, आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, पटना और डीडीयू जंक्शन होते हुए बनारस पहुंचेगी। इससे बंगाल और पूर्वांचल के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।


दूसरी ट्रेन पनवेल–अलीपुरद्वार अमृत भारत एक्सप्रेस (11031/11032) का उद्घाटन 17 जनवरी को सिलीगुड़ी–पनवेल उद्घाटन स्पेशल के रूप में होगा। यह ट्रेन कटिहार, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर और डीडीयू सहित कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी। इससे पूर्वी भारत से पश्चिमी भारत तक सीधी और सुविधाजनक कनेक्टिविटी मिलेगी।


तीसरी ट्रेन डिब्रूगढ़–गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस (15949/15950) का उद्घाटन 18 जनवरी को किया जाएगा। यह ट्रेन कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर और सोनपुर जैसे प्रमुख स्टेशनों से होकर गुजरेगी।


वहीं चौथी ट्रेन कामाख्या–रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस (15671/15672) का भी 18 जनवरी को उद्घाटन होगा, जो कटिहार, नवगछिया, मानसी, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, हाजीपुर और सोनपुर होते हुए रोहतक पहुंचेगी।


रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इन सभी ट्रेनों के नियमित परिचालन की सूचना अलग से जारी की जाएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि अमृत भारत एक्सप्रेस के संचालन से इस क्षेत्र के यात्रियों को आधुनिक सुविधाओं के साथ तेज, सुरक्षित और आरामदायक रेल सेवा उपलब्ध की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *